निम्नलिखित में से किसमें पुष्प एकव्याससममित होते हैं ?

$(a)$ सरसों

$(b)$ गुलमोहर

$(c)$ केशिया

$(d)$ धतूरा

$(e)$ मिर्च

निम्नलिखित विकल्यों में से सह्नी उत्तर चुनिए :

  • [NEET 2022]
  • A

    केवल $(b)$ और $(c)$

  • B

    केवल $(d)$ और $(e)$

  • C

    केवल $(c), (d)$ और $(e)$

  • D

    केवल $(a), (b)$ और $(c)$

Similar Questions

पुष्प का लम्बवत और उध्र्वाधर काट दर्शाता है

हिबिस्कस का दलपुंज होता है

 निम्नलिखित की परिभाषा लिखो

पुष्प दल विन्यास

जब पुंकेसरो में परागकण नहीं पाये जाते हैं, तब वह कहलाते हैं

चायना रोज में दलपुंज निम्न प्रकार का होता है